होशंगाबाद। जिले में कोविड नियंत्रण के संबंध में एसडीएम वंदना जाट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने बस स्टैंड एवं रेलवे-स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) एवं कोविड सैंपलिंग कार्य में आवश्यक सहयोग के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सूची नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित देने व सैंपलिंग काउंटर पर जांच हेतु यात्रियों को उपस्थित रखने के निर्देश बस मालिक/बस आपरेटरो को दिये गए। बताया गया कि कोविड जांच के लिए रेलवे-स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म पर और बस स्टैंड के रैन बसेरा में काउंटर बनाएं गए है। बैठक में तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia,), आरटीओ मनोज तेहनगुरिया (RTO Manoj Tehanguria) एवं बस मालिक/ आपरेटर उपस्थित थे। साथ ही आरटीओ अधिकारी ने मप्र राज्य एवं बाहरी राज्यों से होशंगाबाद में आने वाली बसों की सूची दी। बस मालिकों द्वारा यात्रीगणों की कोविड़ सेम्पलिंग के लिए सहमति दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दल गठित कर उनकी ड्यूिटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।