रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एसडीएम ने किया कन्या हाई स्कूल का निरीक्षण, सात शिक्षक मिले अनुपस्थित

सिवनी मालवा। नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीणा (Collector Sonia Meena) के निदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सरोज सिंह परिहार (Mrs. Saroj Singh Parihar) ने शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल बानापुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय सात शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित थे। इनमें अंनतेश गढ़वाल (Anantesh Garhwal) उच्च माध्यमिक शिक्षक, मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra,) उच्च श्रेणी शिक्षक, श्रीमती रजनी वर्मा (Mrs. Rajni Verma) प्राथमिक शिक्षक, राजेश खत्री (Rajesh Khatri) माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती ममता साहू ( Mrs. Mamta Sahu) माध्यमिक शिक्षक, अनिल सोनी (Anil Soni) सहायक शिक्षक, श्रीमती विनीता पटेल (Mrs. Vinita Patel) प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं। श्रीमती आरती रघुवंशी (Mrs. Aarti Raghuvanshi) 4 जुलाई से 9 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश पर हैं। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम ने दिए। शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया कि निरीक्षण के समय विनय कुमार तिवारी (Vinay Kumar Tiwari) माध्यमिक शिक्षक अनुपस्थित रहे एवं शैली तिवारी (Shaili Tiwari) विगत चार दिवस से बिना सूचना की अनुपस्थिति थीं, इनके भी वेतन काटने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा को दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय अभिलेख के अनुसार केके यादव (KK Yadav) प्राचार्य शासकीय नवीन हाई स्कूल बानापुरा एवं अशोक सोनिया (Ashok Sonia) प्रभारी प्राचार्य शासकीय नेहरू स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनापुरा द्वारा अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का विधिवत उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण विद्यालय एवं संकुल की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है। दोनों प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निरीक्षण के समय विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी (Shyam Singh Raghuvanshi) उपस्थित थे। एसडीएम श्रीमती परिहार ने बताया कि स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जाएगा तथा अनुपस्थित होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित का वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News