एसडीएम का नवाचार : रात में शिविर लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Post by: Rohit Nage

SDM's innovation: Listened to the problems of villagers by setting up camp at night

इटारसी। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत कलेक्टर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के नेतृत्व में केसला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरी एवं ग्राम पंचायत नागपुरकलॉ में रात्रि कालीन शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्राम पंचायत डेहरी अंतर्गत कुल 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 05 आवेदन पत्र राजस्व विभाग के, 05 आवेदन पत्र वृद्धावस्था पेंशन के एवं 25 आवेदन पत्र आयुष्मान कार्ड के प्राप्त हुए ।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाने के निर्देश हैं। शासन की मंशा के अनुरूप अनुविभागीय अधिकारी इटारसी आईएएस टी प्रतीक राव ने नवाचार कर गुरुवार को ग्राम पंचायत नागपुर कलॉ में रात्रि शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम ने ग्राम की वृद्ध महिलाओं से दीप प्रज्वलित कराकर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में मुख्यत: नलजल योजना, अतिक्रमण, आवास से संबंधित शिकायतों से ग्रामवासियों ने अवगत कराया, जिनका यथासंभव निराकरण एसडीएम ने किया। एसडीएम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया एवं स्वामित्व योजना से संबंधित जानकारी दी। शिविर में जनपद पंचायत केसला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय सोलंकी, नायब तहसीलदार हीरु कुमरे, अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकरसिंह रघुवंशी, जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। रात्रि शिविर में पेंशन योजनाओं के 6, नलजल योजना के 1, आयुष्मान कार्ड के 16, राजस्व विभाग के 6 एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए।

error: Content is protected !!