इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी इटारसी राजस्व टी.प्रतीक राव ने केसला जनपद के ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा कर अधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक उपरांत ग्राम डांडीवाड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी।
ग्राम की महिलाओं ने पेयजल की समस्या रखी। अनुविभागीय अधिकारी ने पीएचई के अधिकारियों को समस्या दूर करने निर्देश दिए। ग्राम के लोगों ने वन्य प्राणियों का ग्राम में भ्रमण होना बताया। अनुविभागीय अधिकारी (वन) ने वन्य प्राणियों से बचाव के उपाय बताए। अनुविभागीय अधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ नयापुरा (डांडीवाड़ा) में जल गंगा मिशन के अंतर्गत तालाब निर्माण में श्रमदान किया।
अनुविभागीय अधिकारी ने महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सतपुड़ा रिजर्व टाइगर, कृषि विभाग, साहिकारिता विभाग, जनपद पंचायत, पुलिस विभाग, एवं राजस्व विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम जामुनडोल (कालाआखर )में जल संसाधन विभाग के जलाशय का भी निरीक्षण किया तथा जलाशय में चल रहे अवैध डीजल इंजन को जब्त करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारी को दिए।
उन्होंने सुबह 10.30 बजे से शाम 4 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान तहसीलदार इटारसी शक्ति सिंह तोमर, अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकरसिंह रघुवंशी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला सतीशचंद्र अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी वन, थाना प्रभारी केसला सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।