इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड ने आज तवा बांध के एसटीआर से सटे डूब क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को समझाईश दी। गांव के लोगों को कहा कि आसपास कोई संदिग्ध दिखाई दें तो तत्काल एसटीआर प्रबंधन को सूचित करें। अपने खेतों में जाल, फंदे, करंट आदि न लगायें, ना ही जंगल में आग लगाएं।
आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत अधीक्षक बोरी अभ्यारण इटारसी विनोद वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी चूरना पाठक के निर्देशन में चूरना से लगे डूब एरिया में बंगलापुरा घाट, कोटमी घाट, दौड़ी झुनकर, चनागढ़ एवं आसपास लगे क्षेत्रों में डॉग स्क्वॉड की डॉग टीना के साथ डूब एरिया में किसानों को वन्यजीव सुरक्षा हेतु पैदल गस्ती कार्य कर प्रचार प्रसार भी किया।
इस दौरान वहां के किसानों को अपने खेतों में जाल, फंदे, करंट ना लगाने के निर्देश दिए। सभी को कहा गया कि कोई भी किसान बिजली के तार जमीन पर न डालें, ना ही कोई जंगल में आग लगाएं। रात्रि गश्ती कार्य दौड़ी झुनकर, अमझेरा से लगे गांव में किया है।