नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में 10 मई से 25 मई तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 10 मई और 11 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड में सेवा प्रदान शिविर लगाएं जाएं। अभियान में चिन्हांकित 67 सेवाओ के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में निकाय अमला उपस्थित रहेगा। जिनके ड्यूटी आदेश जारी करें। इसी प्रकार से 10 मई को सभी ब्लॉकों, तहसीलों और निकाय कार्यालयों में लगने शिविरों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में शुभारंभ किया जाए। यह शुभारंभ कार्यक्रम में अलीराजपुर में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएं।
इसी प्रकार 10 मई से 25 मई तक 15 दिवस की अवधि में सभी ब्लॉक एवं निकाय मुख्यालय के साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएम व तहसील कार्यालय, एमपीईबी कार्यालय, सभी आईटीआई , पॉलीटेक्निक एवं महाविद्यालयों , लोक सेवा केंद्रो , खरीदी केंद्रो सहित अन्य मैदानी कार्यालयों में भी शिविर लगाकर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इन शिविरों के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाए।
सुचारु रूप से की जाए गेहूं खरीदी
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में रबी उपार्जन की भी विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि जिले में गेहूं उपार्जन की तिथि में वृद्धि की गई हैं, अब खरीदी 12 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को सभी खरीदी केंद्रों पर उपार्जन का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम ने बताया कि अभी तक 48446 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई हैं। जिसमें से 36246 किसानों से 411303 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई हैं। 366624 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।