माध्यमिक शाला सोनासांवरी (Sonasawri)को मिली कबड्डी मैट

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। सांसद (Member of parliament) उदयप्रताप सिंह (Udaypratap Singh) ने ग्राम पंचायत सोनासांवरी की माध्यमिक शाला में कबड्डी मैट (Kabaddi mat) के लिए 80 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने आज जारी कर दी है।
तहसील होशंगाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनासांवरी के शासकीय माध्यमिक शाला में कबड्डी मैट हेतु 80 हजार रुपए से कबड्डी के लिए मैट लगाया जाएगा। इसके बाद गांव के कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी कर सकेंगे। आजकल मैट पर ही बड़ी कबड्डी प्रतियोगिताएं होती हैं, अब तक बच्चे मिट्टी पर कबड्डी खेलकर तैयारी करते रहे हैं। मैट मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गयी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत राशि एक मुश्त सरपंच ग्राम पंचायत सोनासांवरी को प्रदान कर दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!