दो पहिया वाहन से 65 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। आबकारी टीम वृत्त औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के ग्राम नागपुर कला में मुखबिर की सूचना पर विभाग ने एक बाइक से परिवहन करके ले जायी जा रही 65 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) ने बताया कि एक दुपहिया वाहन से शराब का अवैध परिवहन करते हुए 65 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त (seized Alcohol) की गई। आबकारी अमले को देखकर आरोपी वाहन एवं शराब को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34/2(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जब्त मदिरा की कीमत 12000 अनुमानित है। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार (Excise Sub-Inspector in-charge Suyash Faujdar), आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी (Excise constable Manoj Raghuvanshi) एवं राजेश गौर (Rajesh Gour) आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!