नर्मदा पुरम। खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 (Khelo India Youth Games 2022) की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 (Khelo MP Youth Games 2023) का आयोजन मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल (Directorate of Sports and Youth Welfare Department Bhopal), के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदा पुरम (Sports and Youth Welfare Department Narmada Puram) द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स में 14 सितंबर 2023, तैराकी की चयन ट्रायल डॉल्फिन अकादमी बुधवाडा रोड (Dolphin Academy Budhwada Road) में मध्य प्रदेश तैराकी संघ (Madhya Pradesh Swimming Association) के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), सचिव जय वर्मा (Jai Verma), जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel), आलोक राजपूत, प्रवीण मीणा, मार्तंड देशमुख, सतीश मेहरा ने चयन ट्रायल ली।
मलखंब का आयोजन आर्ष गुरुकुल (Aarsh Gurukul) विद्यालय/महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्वामी जगददेव नैष्ठिक, आचार्य सत्यसिंधु आर्य, आचार्य धुरंधर, आचार्य दीपक आर्य ने 13 मलखंब खिलाडिय़ों की चयन ट्रायल ली एवं ब्लॉक नर्मदापुरम के लिए जिला स्तर पर भाग लेने के लिए टीम तैयार कराई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया (Mahendra Pachlania), आलोक राजपूत उपस्थित रहे। टेबल टेनिस विंध्य क्लब गुप्ता ग्राउंड नर्मदापुरम (Vindhya Club Gupta Ground Narmadapuram) में एमके विश्वकर्मा, वीके वर्मा को अनिल सक्सेना टेबल टेनिस संघ ने चयन ट्राइल ली। सभी चयनित खिलाड़ी ब्लॉक नर्मदापुरम से जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
15 सितंबर को हॉकी चयन ट्रायल टर्फ मैदान पर 3 पर जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी, जयसिंह भदौरिया, पवन कुमार द्वारा दी जाएगी एवं फुटबॉल की चयन ट्रायल 3 बजे से पुलिस लाइन में फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी एवं विजय पुरोहित द्वारा ली जाएगी, खो खो की चयन ट्रायल एसएनजी स्कूल के मैदान पर 11 बजे होगी। उपरोक्त सभी खेलों में बालक बालिका चयन ट्रायल के समय आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड मध्य प्रदेश का मूल निवासी लेकर आवे। चयन ट्रायल में शहरी, ग्रामीण का कोई बंधन नहीं है जिले का विकासखंड का निवासी होना आवश्यक है। सभी खेलों की चयन स्पर्धा जिला खेल संघ द्वारा आयोजित कर चयन सूची बनाई जाएगी।