इटारसी। नर्मदा के चिर परिचित जांबाज नेता पाली जसपाल सिंह भाटिया का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। बीमारी के बावजूद कई बार उन्होंने अपनी जीवटा का परिचय दिया और कार्यक्रमों में शामिल होते रहे।
नर्मदा अंचल में अपनी खास पहचान बनाए रखने वाले पाली भाटिया के निधन पर संपूर्ण अंचल में शोक की लहर है। लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके व्यक्तिगत मधुर संबंध रहे हैं। श्री भाटिया श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के संरक्षक भी थे। उन्होंने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में बिना थके, बिना रुके सेवा की। गुरुनानक पब्लिक स्कूल में उन्होंने गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से शहर में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज 21 नवंबर सोमवार को दोपहर 2 बजे इटारसी के शांतिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा।अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान पंजाबी मोहल्ला से निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा में राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा व्यापारी और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।