इटारसी। सेवा भारती भजन मंडली, पीपल मोहल्ला द्वारा एक मधुर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन मंडली ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, जिसके बाद अतिथियों द्वारा मंडली की 16 सदस्यों को साडिय़ां भेंट की गईं।
इस अवसर पर पार्षद कीर्ति दुबे ने ढोलक बजाकर भजन की प्रस्तुति दी। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल (सांवरिया) ने भजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका अर्थ सिर्फ गीत गाना नहीं, बल्कि मन की शुद्धि और हर कार्य में प्रभु को याद करना है। उन्होंने यह भी बताया कि भजन के दौरान बजाई जाने वाली ताली और मंजीरे से कई शारीरिक और मानसिक लाभ मिलते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा भारती भजन मंडली की प्रमुख ललिता पाठक का विशेष योगदान रहा।
पूर्व पार्षद रेखा मालवीय ने भजन मंडली के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल (सांवरिया), देवेंद्र पूर्णकालीक, पार्षद कीर्ति दुबे, पूर्व पार्षद रेखा मालवीय और अंजू अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








