सिवनी मालवा। अर्चनागांव (Archanagaon) शिवपुर (Shivpur) अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ होगा। कथा में हरदा (Harda) के कथावाचक पंडित विद्याधर उपाध्याय (Pandit Vidyadhar Upadhyay) कथा वाचन करेंगे। कथा 8 नवंबर तक चलेगी।
कथा का शुभारंभ 02 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से कलश यात्रा के साथ होगा। इसके पश्चात भागवत की कथा जो दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक अर्चनागांव, शिवपुर तहसील सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में रोजाना किया जाएगा।
कथा का वाचन पंडित विद्याधर उपाध्याय वाचन करेंगे। आयोजक जगदीश प्रसाद मालवीय (Jagdish Prasad Malviya) ने धर्मप्रेमी जनता से इस कथा का लाभ लेने निवेदन किया है।