नर्मदापुरम। हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर-18 बालक वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दौर में शहडोल संभाग ने नर्मदापुरम को शिकस्त देकर 7 अंक अर्जित किए हैं।
नर्मदा पुरम संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि तीसरे दिन के खेल बिना विकेट गंवाए 144 रनों से आगे खेलते हुए शहडोल टीम ने अविनाश बघेल 104 रन और शिवसागर कुमार 156 रनों की पारी की बदौलत 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और नर्मदापुरम टीम के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में आगे चल रही नर्मदापुरम की टीम खराब बल्लेबाजी के चलते महज 128 रनों पर सिमट गई और शहडोल ने मैच 165 रनों से जीत लिया।शहडोल के गेंदबाज श्रृजन दहायत ने 5 विकेट और अर्जुन शुक्ला ने 4 विकेट हासिल किए। मैच में सर्वाधिक 8 विकेट लेने वाले बोलर श्रृजन दहायत को मेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
एमपीसीए से आब्जर्वर हर्ष पाण्डेय, सिलेक्टर अंकित श्रीवास्तव, एम पी सी ए मैनेजिंग कमेटी मेंबर अनुराग मिश्रा ने दिया। मैच के मध्य में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी द्वारा खिलाडिय़ों के बीच में पहुंचकर उनसे परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी। मैच में अंपायर निखिल मेनन और शुभदा भोंसले एवं स्कोरिंग सचिन तिवारी द्वारा की गई। मैच के समापन अवसर पर सीनियर सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन संजय नाफडे, मनोहर बिल्थरिया,चेतन राजपूत, तरुण रावत, शफीक खान, सुनील शर्मा, नितेश राजपूत, नीरज गौर सहित ग्राउंड स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे।








