जेल पहुंचे शाहरुख खान, बेटे से हुई बात

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

मुंबई। आर्यन खान (aryan khan) की केस याचिका खारिज होने के बाद मिलने उनके पिता शाहरूख खान आर्थर रोड जेल उनसे मिलने जेल में पहुंचे। शाहरुख खान ने करीबन 18 मिनिट जेल में बिताए उन्होंने आर्यन से बात भी की। दोनो इस दौरान भावुक हो गए। शाहरुख के लिए कहा जा रहा है कि यह संभवत: पहली बार है जब शाहरुख किसी असली जेल में पहुंचे। जेल के अंदर शाहरुख अपने दो बॉडीगार्ड और दो महिला स्टाफ के साथ गए थे। जेल में जाने के बाद पहले उन्होंने एक जेल अधिकारी से बात की और फिर वे मुलाकात कक्ष में चले गए। सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात से पहले की औपचारिकताएं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की और से पूरी की गईं थीं।

बदला नियम
जेल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों और उनके परिवार वालों के बीच मुलाकात बंद थी। आज से ही नियम बदला है और अब परिवार के दो सदस्य किसी भी कैदी से मुलाकात कर सकते हैं। आर्यन से शाहरुख खान की तकरीबन 18 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक भी हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!