इटारसी। राजपूत समाज इटारसी और क्षत्राणी इकाई के तत्वावधान में कल शुक्रवार 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर शस्त्र पूजन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। समाज ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कार्यवाही के बाद पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्यवाही में हमारे देश के वीर सपूत एवं आमजन भी शहीद हुए हैं उनके लिए श्रद्धांजलि सभा की जाएगी तथा शौर्य जुलूस निरस्त कर दिया गया है।
समाज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कभी भी युद्ध के आसार बन सकते हैं । राजपूत समाज ने हमेशा से ही देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं।
देश में कभी भी आपातकालीन स्थिति बन सकती है, हमें पूरी मजबूती से अपने देश के साथ खड़ा होना है। हमारे आराध्य महाराणा प्रताप ने भी देश एकता अखंडता को बनाये रखने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कल 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती है, हम इस आपातकालीन स्थिति में शौर्य यात्रा के आयोजन को स्थगित करते हुए सिर्फ शस्त्र पूजन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेंगे।
समाज ने 9 मई शुक्रवार की शौर्य यात्रा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। शस्त्र पूजन सायं 4 बजे ऑडिटोरियम इटारसी में होगा तथा कल ही श्रद्धांजलि सभा सायं 5 बजे, जयस्तंभ चौक इटारसी में आयोजित की जाएगी।