शिव संकल्प साहित्य परिषद ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। शिव संकल्प साहित्य परिषद (Shiv Sankalp Sahitya Parishad) एवं रामायण केंद्र भोपाल (Ramayana Center Bhopal) द्वारा शिक्षक दिवस की उपलक्ष्य में मां ललिता आश्रम (Maa Lalita Ashram) में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ राजेश श्रीवास्तव (Dr. Rajesh Srivastava) की अध्यक्षता में दर्जनों छात्र एवं शिक्षक पुरस्कृत एवं परिषद की मानद उपाधि से अलंकृत हुए।

भोपाल के देवेंद्र रावत, सुरेश पटवा, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, अनुभूति शर्मा, डॉ राजेश शमार्, रूपाली सक्सेना, श्रीमती नील कमल उपाध्याय, आचार्य पंडित अजय दुबे, श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती निर्मला राय, कैलाश यादव, रमन गोस्वामी एवं प्रभात पांडे की विशेष उपस्थिति में पंडित गिरि मोहन गुरु (Pandit Giri Mohan Guru) नगरश्री कृत बाल रामायण (Bal Ramayana) एवं दयानंद जडिय़ा अबोध (Dayanand Jadiya Abodh) लखनऊ (Lucknow) की कृति ओम चित्रावली (Om Chitravali) का लोकार्पण हुआ।

इसी अवसर पर सुभाष यादव के संचालन में शिवानंद सोनी, जगदीश प्रसाद वाजपेई, शीतल प्रसाद मिश्रा, सुभाष यादव, मदन तन्हाई, अंशिता श्रीवास्तव, डॉ दिनेश श्रीवास्तव आदि ने काव्य पाठ किया। आभार प्रदर्शन रामविलास मेहरा ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!