नर्मदापुरम। शिवार्चन समिति (Shivarchan Samiti) की एक बैठक आचार्य सोमेश परसाई (Acharya Somesh Parsai) के सान्निध्य में हुई जिसमें महाशिवरात्रि महोत्सव (Mahashivratri Festival) के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के अशोक द्धिवेदी (Ashok Dwivedi) ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जारी हैं। 1मार्च 2022 को शाम 5 बजे से हर-हर महादेव के जय घोष के मध्य भूतभावन भगवान शिव (Lord Shiva) का वैदिक विधान के साथ संगीतमय महारुद्राभिषेक 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वेद ध्वनि के साथ सेठानी घाट पर जलमंच बनाकर होगा। इसके पश्चात भगवान की भस्म आरती एवं महाआरती होगी। बैठक में गजेंद्र सिंह राजपूत (Gajendra Singh Rajput), किशोर उमरे (Kishore Umre), पप्पू भदौरिया (Pappu Bhadauria), शक्ति सिंह राजपूत (Shakti Singh Rajput) सहित शिवार्चन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
महाशिवरात्रि पर शिवार्चन समिति के कार्यक्रम तय


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com