- फिल्म टूरिज्म के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा : कलेक्टर
नर्मदापुरम। जिले में लगातार महारानी जैसी ख्यात वेब सीरीज की शूटिंग से जिले के फिल्म टूरिज्म को नया आयाम मिला है। हम चाहेंगे कि जिले में ज्यादा से ज्यादा फिल्म शूटिंग हो, स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच और स्थानीय व्यवसाय को भी फायदा हो। फिल्म टूरिज्म संवर्धन के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
ये बात सर्किट हाउस में महारानी वेबसीरीज की शूटिंग के पहले दिन ख्यात अभिनेता प्रमोद पाठक के सीन का मुहूर्त क्लैप के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने कही। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव भी उपस्थित थीं। कलेक्टर सोनिया मीना ने सर्किट हाउस में फिल्म के निर्माता नरेन कुमार, कार्यकारी निर्माता शशि ठाकुर, डायरेक्टर पुनीत प्रकाश, फस्र्ट एडी सोन, डीओपी अनुराग सोलंकी, प्रोजेक्ट डिजाइनर पारुल विक्रम, आदि से मिलकर फिल्म निर्माण की तकनीकी जानकारी ली और स्थानीय कलाकारों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
निर्माता नरेन कुमार ने जिला प्रशासन ने कहा कि किसी भी फिल्म मेकर के लिए प्रशासनिक सहयोग आवश्यक होता है। नर्मदापुरम जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग के कारण ही हम यहां शूटिंग के लिए आते हैं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो शूटिंग फ्रेन्डली माहौल नर्मदापुरम में मिलता है, वैसा कहीं नहीं मिल सकता। डायरेक्टर पुनीत प्रकाश ने भी स्थानीय कलाकारों और जिला प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा की।
कलेक्टर सुश्री मीना व सभी अतिथियों का यूनिट की और नरेन कुमार, के साथ लोकल प्रोडक्शन श्रीजीत इंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिटेड की ओर से राजेंद्र ठाकुर, श्रीजीत सिंह ठाकुर, लोकेश तिवारी, संजय शर्मा ने स्वागत किया। गौरतलब है कि सोनी लिव की सबसे चर्चित और लोकप्रिय बेवसीरिज महारानी के चौथे संस्करण की शूटिंग सोमवार को सर्किट हाउस में शुरू हो गई है। श्रीजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि शूटिंग 11 मई तक चलेगी।