इटारसी। लाल ग्राउंड सूरजगंज के पटाखा बाजार में 165 दुकानें लगायी जाएंगी। आज लॉटरी सिस्टम से पटाखा दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं। दुकान आवंटन के साथ ही नगर पालिका ने दुकानों का ले आउट डाल दिया है, दुकानदार अपनी दुकानें तैयार करने में जुट गये हैं।
दीपों के पर्व दीवाली पर दीपक के साथ धमाका करने पटाखे भी जरूरी हैं। इस वर्ष पटाखा बाजार में जगह बदल गयी है। अब पटाखा बाजार बैंक कॉलोनी के पास लाल मैदान में लगेगा। आज एसडीएम टी प्रतीक राव के नेतृत्व में तहसीलदार सुनीता साहनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा सहित राजस्व और नगर पालिका के कर्मचारियों ने लॉटरी सिस्टम से पटाखा दुकानें आवंटित की हैं।
जिस दुकानदार का जो नंबर पर्ची से निकला, उसे दुकान आवंटित की गई। नगर पालिका की सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि चार-पांच ऐसे दुकानदार हैं, जिनके लाइसेंस प्रक्रिया में हंै। इन्हें दुकान तो फिलहाल आवंटित कर दी गई है लेकिन उनकी रसीद नहीं काटी गई।