स्वच्छ सेवा अभियान के शुभारंभ पर चौपाटी में श्रमदान

स्वच्छ सेवा अभियान के शुभारंभ पर चौपाटी में श्रमदान

– नपाध्यक्ष ने साथियों के साथ मिलकर दो ट्राली कचरा निकाला
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) के तहत स्वच्छ सेवा अभियान (Swachh Seva Abhiyan) की शुरुआत आज से हुई है। इस अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने रेस्ट हाउस (Rest House) के साइड में बनी चौपाटी से किया।
यहां चौपाटी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा फेंका गया कचरा जो कि लगभग दो ट्राली था, उसे सुबह श्रमदान करते हुए फेंका। श्रमदान करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नगर पालिका स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, सभापति मनजीत कलोसिया, पार्षद वंदना ओझा, कुंदन गौर, स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी, भाजपा नेता देवेंद्र पटेल, कुलदीप रघुवंशी, मनोज बत्रा सहित अन्य ने उठाया।

चौपाटी के दुकानदारों को देंगे नोटिस

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि चौपाटी में जितनी भी दुकान में लगी है, संचालकों को हिदायत दी जा रही है कि अपने-अपने दुकान पर डस्टबिन (Dustbin) रखें और कचरा खुले स्थान पर न फेंकते हुए कचरा गाड़ी में डालें। एक कचरा गाड़ी रात 10 बजे भी कचरा लेने के लिए यहां पर आएगी। इसके अलावा कचरा फेंकने पर नोटिस भी जारी कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!