श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर की गोकुलवासियों की रक्षा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिपलेश्वर गार्डन (Pipleshwar Garden) में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां पंडित सौरभ पचौरी (Pandit Saurabh Pachauri) भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा के पांचवे दिन आचार्य सौरभ पचौरी ने गोवर्धन पर्वत (Govardhan Parvat) की कथा सुनाते हुए कहा कि जब भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने गोकुल वासियों से पूछा कि वह किसकी पूजा करते हैं, तो उन्होंने बताया कि वह इंद्र की पूजा अर्चना करते हैं।

उन्होंने गोकुल वासियों को समझाया और कहा कि जो पर्वत हमें और हमारी गौ माता का भरत पोषण करता हो, हमें उसकी पूजा करना चाहिए। इसके बाद सभी गोकुलवासी गिर्राज पर्वत की पूजा करने लगे। इससे इंद्र को गुस्सा आया और उन्होंने तेज बारिश शुरू कर दी। इसके बाद भगवान कृष्ण ने अपने उंगलियों पर गिरिराज पर्वत को उठाया और इंद्र के प्रकोप से गोकुल वासियों को बचाया। कुशवाहा परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा का समापन 9 जून को होगा।

भजन संध्या 9 जून को

भागवत कथा के समापन के पश्चात रात में भगवान खाटू श्याम (Lord Khatu Shyam) भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में भोपाल (Bhopal) की प्रसिद्ध भजन गायिका नम्रता कुशवाहा (Namrata Kushwaha) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) महेंद्र गौतम (Mahendra Gautam) भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!