श्री शतचंडी महायज्ञ में 50 वे वर्ष में पहली बार होगी श्रीमद् देवी भागवत कथा

Post by: Rohit Nage

Shrimad Devi Bhagwat Katha will be narrated for the first time in the 50th year in Shri Shatchandi Mahayagya.

इटारसी। शहर के बड़े धार्मिक आयोजन श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रीश्री बूढ़ी माता मंदिर समिति की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष 50 वर्ष है, और इन 50 वर्षों में पहली बार मंदिर परिसर में श्रीमद् देवी भागवत कथा प्रसंग का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय और आयोजन के संयोजक जसबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 फरवरी तक चलने वाली संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा प्रसंग में श्रीमद देवी भागवत माहात्म्य, देवी भागवत परिचय, वेद व्यास जी का जन्म,कौरव पांडव जन्म, श्री शुकदेव जी का चरित्र, मधु कैटभ वध व भगवान हयग्रीव की कथा, जनमेजय वेद व्यास जी प्रसंग, श्री कृष्ण जन्म व योगमाया प्रदुर्भाव (श्री कृष्ण जन्मोत्सव), महिषासुर की कथा वो देवी का प्राकट्य और महिषासुर वध की कथा (देवी झांकी), चण्ड मुंड वध, कालिका, चामुंडा, माता कोशिकी की कथा, (छप्पन भोग), (नौ दुर्गा पूजन और झांकी), (महाआरती) के साथ ही विश्राम दिवस पर दुर्गा देवी प्राकट्य, दुर्गम राक्षस का वध, भ्रामरी देवी प्राकट्य, गौ महिमा, शिव सती चरित्र, शक्तिपीठों की कथा व कथा विश्राम होगा।

error: Content is protected !!