इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एवं अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित अंतर-विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने डीजल शेड को 10 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
- प्रथम सेमीफाइनल: संकेत एवं दूरसंचार विभाग बनाम परिचालन विभाग के बीच खेला गया, जिसमें संकेत विभाग ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
- द्वितीय सेमीफाइनल: अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) और डीजल शेड के मध्य हुआ, जिसमें डीजल शेड ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
- फाइनल मुकाबला: संकेत एवं दूरसंचार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में डीजल शेड की टीम मात्र 10 रनों के अंतर से मैच हार गई।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच अनिल कुमार संकेत एवं दूरसंचार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेंद्र भगत, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कुणाल बुंदेला, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राहुल कुमार डीजल शेड।
विजेता टीम को 5000 रुपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 3000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता एमडी कोरी, मंडल यांत्रिक अभियंता आशिष झारिया एवं सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता त्रिपाठी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संघ के मंडल अध्यक्ष आरके यादव, मंडल सचिव मनोज रैकवार और डीजल शाखा सचिव नितेश देवडे सहित समस्त पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।








