इटारसी। श्री गुरुनानक गुरुद्वारा मालवीयगंज में गुरूसिंग सभा द्वारा सिख बच्चों को गुरमुखी, तबला के साथ ही हारमोनियम के शिक्षा ज्ञानियों द्वारा दी जा रही है। शिविर में 30 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
प्रतिदिन बच्चों को दो से तीन घंटे सुबह 11 बजे से शिक्षा दी जा रही है। इसी के साथ ही सिख महिलाओं द्वारा भी बच्चों को गुरवाणी पढ़ाई जा रही है।
शिक्षक करताल सिंह एवं गुरुद्वारे के प्रबंधक अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्चे भी पूरी ध्यान लगाकर गुरुद्वारे में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।