इटारसी। गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए आज शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई। एसडीएम नीलेश कुमार शर्मा और तहसीलदार सुनीता साहनी ने निर्देश दिए कि अंतिम सूची त्रुटिरहित होनी चाहिए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि पूरे तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची का मैपिंग, सर्चिंग और डिजिटाइजेशन कार्य 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है।
एसडीएम शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय सुपरवाइजरों और एसआईआर की मेहनत को दिया। उन्होंने विशेष रूप से प्रधान पाठक महेश कुमार रैकवार की प्रशंसा की, जिन्होंने अवकाश के दिनों में भी पूरी ईमानदारी से काम किया और स्वास्थ्य कारणों से आंखों का ऑपरेशन तक टाल दिया। एसडीएम ने ऐसे कर्मठ कर्मचारियों की सराहना की। बैठक में सतीश खलको, पूरन रजक, बीके धुर्वे, विश्वनाथ तिवारी, महेश मालवीय सहित अन्य सुपरवाइजर उपस्थित थे।








