छोटे बच्चों ने मांगी अपने लिए वैक्सीन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Pragyan Senior Secondary School) में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के अंतर्गत 100 बच्चों को टीके लगाए गएl आज के कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के नर्सरी से सैकंड तक के बच्चों ने टीके की प्रतिकृति बनाकर शासन से अपने लिए वैक्सीन मांगी, जिससे सभी बच्चे खुलकर खेल और पढ़ सकें l कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा सहयोग दिए जाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में आए सभी कार्यकर्ताओं को उपहार दिए गए l आज के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षिका वर्षा मालवीय, अनुपमा मलोसे, आकांक्षा चौरे का योगदान रहा एवं रजनीश तिवारी शिक्षा विभाग शासकीय हाई स्कूल मिशन खेड़ा, सुनीता निगम एएनएम, शाहिदा खातून आशा कार्यकर्ता, सुनीता आठनेर आशा कार्यकर्ता, सुश्री नेहा बरखने, पवन मसकोले, डॉक्टर का योगदान रहा।

IMG 20220106 WA0112

Leave a Comment

error: Content is protected !!