सद्भाव और समरसता का संदेश लेकर केसला ब्लॉक में पहुंची स्नेह यात्रा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। स्नेह यात्रा (Sneh Yatra) आज मंगलवार को केसला ब्लॉक (Kesla Block) में रही। यहां दस ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया और आमजन में स्नेह, भाई चारा, सौहाद्र्र बनाने का संदेश दिया। स्नेह यात्रा का शुभारंभ शहर से सटे ग्राम पंचायत पथरोटा (Gram Panchayat Pathrota) से हुआ। इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञा भारती (Sadhvi Pragya Bharti) ने कहा जातिगत भेदभाव को दूर कर समाज में समरसता लानी होगी। इसलिए हमें द्वेष का शमन करना होगा। द्वेष का अर्थ है, जो पसंद नहीं वह दूर हो, द्वेष का ही विपरीत है स्नेह। सही मायने में प्रेम का प्रस्फुटन द्वेष के शमन से ही है। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें। सभी में एक दूसरे के प्रति सद्भावना हो यही मध्यप्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) की भी मंशा है। इसलिए संतों के सानिध्य में यह स्नेह यात्रा निकल रही है।

ग्राम पीपलढाना (Village Pipaldhana) में साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर प्रदेश में संतों द्वारा स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 वंचित ग्रामों से निकल रही है। उक्त यात्रा में स्वागत संवाद से पहले संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी ने भूमिका रखी। यात्रा पथरोटा, देहरी, जुझारपुर, गोंची तरोंदा और पीपलढाना में संवाद, विश्राम, ग्राम में सहभोज का आयोजन किया जिसमें गांव के लोगों ने एक साथ समरसता भोजन किया। इस यात्रा में प्रयाग गायत्री परिवार से महेश खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल,जिला समन्वयक पवन सहगल, विकासखंड समन्वयक विवेक मालवीय, प्रभारी सुमन सिंह सहित पतंजलि समिति, हार्टफुलनेस संस्था के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!