इटारसी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इटारसी नगर विभाग ने इटारसी में मातृ शक्ति द्वारा भूमि सुपोषण अभियान के अंतर्गत पूजन किया। इसके अंतर्गत खेतों से मिट्टी लाकर श्री बजरंग बली मंदिर में ब्राह्मण से उनको अभिमंत्रित कराके पूजन किया। माटी पूजन के साथ ही तुलसी पूजन, गंगाजल पूजन, नर्मदा जल पूजन और गौ माता का पूजन भी किया।
इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती छाया देशमुख, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती मीरा सिंग राजपूत ने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। सभी ने मिलकर मिट्टी, गंगाजल, नर्मदा जल, तुलसी मां और गौ माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पर्यावरण खेती और परंपराओं के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। संघ की प्रेरणा से गुड़ी पड़वा (हिन्दू नववर्ष) से अक्षय तृतीया तक भूमि सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य हमारी वसुंधरा को हरीभरी, उपजाऊ, कीटनाशक रहित बनाना तथा वन संपदा कृषि भूमि वृक्ष तथा गौ माता का संरक्षण कर सनातन परंपरा को सजीव बनाये रखना है। यह सेवा कार्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के माध्यम से संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए भावी पीढ़ी को समृद्ध पर्यावरण एवं परंपरा से जोडऩा है।