नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ परिवर्तित मार्ग से

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ परिवर्तित मार्ग से

इटारसी/भोपाल। उत्तर मध्य रेलवे, (North Central Railway) झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड (Veerangana Laxmibai-Kanpur Single Line Rail Section of Jhansi Division) पर दोहरीकरण कार्य के तहत पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य होने के चलते कुछ गाडिय़ों को निरस्त, कुछ को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 एवं 12 जुलाई 2022 को तथा गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 06 एवं 13 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 एवं 12 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 एवं 13 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 एवं 12 जुलाई, 12408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 एवं 14 जुलाई, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 08 जुलाई, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई को, 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 जुलाइ, 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी तरह से 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 एवं 12 जुलाई, 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 एवं 14 जुलाई, 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 08 जुलाई, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई, 09305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 जुलाई, 09306 कामाख्या-डॉ अंबेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनका मार्ग परिवर्तन

प्रारंभिक स्टेशन से 05 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 07 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस तथा 07, 08, 10 एवं 14 जुलाई 2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
05, 07, 08, 10, 11,12,14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 05, 06, 08, 09,11,12 एवं 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 06 एवं 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 06 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12143 लोकमान्य टिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 05 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12144 सुल्तानपुर-कोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 05, 10 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12173 कोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 05, 07, 12 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12943 बलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 07, 08, 10, 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, 07 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 06 एवं 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 05 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15023 गोरखपुर -यशवंतपुर एक्सप्रेस, 07 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा-,कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!