नर्मदापुरम। जिले में पदस्थ पुलिस कर्मचारी प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे (Head Constable Ravish Bohare) ने अयोध्या उप्र ( Ayodhya UP) में आयोजित प्रथम अंतराष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप (International Master Athletics Championship) 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह आयोजन 04 से 07 जून 2024 तक डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. Bhimrao Ambedkar International Sports Stadium) अयोध्या में किया गया था। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) ने प्रधान आरक्षक को सम्मानित किया।