वर्षा पूर्व नाले-नालियों की विशेष सफाई शुरु

Post by: Aakash Katare

इटारसी। बारिश में सड़कों, गलियों में बाढ़ का कारण बनने वाले सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य नगर पालिका ने प्रारंभ करा दिया है। आज से शहर के बड़े नालों की मशीन से और छोटे नालों की गैंग के माध्यम से सफाई प्रारंभ करायी गयी है।

शहर के बड़े नाले की सफाई जेसीबी द्वारा की जा रही है जिसमें पिंक सिटी नाला, सोना सांवरी नाला, मेहरागांव नाला, बूढ़ी माता मंदिर के पीछे वाला नाला सहित शहर के मध्य के बड़े नालों की विशेष सफाई की जा रही है ताकि शहर के लोगों को बारिश के पानी एवं बाढ़ का सामना ना करना पड़े। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, स्वच्छता विभाग से कमलकांत, जगदीश पटेल मौजूद रहे।

इसी तरह से शहर में भी नाले नालियों की विशेष सफाई अभियान चलाकर कर्मचारियों के माध्यम से विशेष सफाई की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!