- अब इटारसी में मिलेगा पेट और किडनी रोगों का उच्च स्तरीय परामर्श
इटारसी। शहर के प्रतिष्ठित मोलासरिया ईएनटी हॉस्पिटल, तीसरी लाइन, सराफा बाजार में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। हॉस्पिटल ने कल 17 दिसंबर, 2025 बुधवार को एक विशाल नि:शुल्क ओपीडी विशेष परामर्श शिविर का आयोजन किया है। इस पहल का उद्देश्य इटारसी के नागरिकों को विशेषज्ञ स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है, जो हॉस्पिटल के आदर्श वाक्य We Care • We Cure को दर्शाता है।
विशिष्ट विशेषज्ञों की उपलब्धता
इस शिविर में दो प्रमुख विशेषज्ञ इटारसी के मरीजों को अपनी सेवाएँ देंगे डॉ. एम. सुर्वीर चंद्रा पेट एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी रोग विशेषज्ञ, एवं डॉ. अजय झा नेफ्रोलॉजी – MPUH नाडियाड, किडनी रोग विशेषज्ञ दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक सेवाएं देंगे।
मोलासरिया ईएनटी क्लिनिक, तीसरी लाइन, सराफा बाजार, इटारसी में लग रहा यह शिविर उन मरीजों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा जो लंबे समय से पेट और किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
पेट रोग (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी): मरीज़ पेट दर्द, अपच, गैस, एसिडिटी, उल्टी, दस्त/कब्ज, भोजन के बाद भारीपन, खून की उल्टी, काले रंग का मल, वजन कम होना, और निगलने में कठिनाई जैसी समस्याओं के लिए नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं।
किडनी रोग (नेफ्रोलॉजी): किडनी विशेषज्ञ पेशाब में जलन/दर्द/खून आना, पेशाब कम या अधिक होना, शरीर पर सूजन (पैरों/चेहरे/आंखों पर), हाई ब्लड प्रेशर, थकान, कमर दर्द, झागदार पेशाब, और डायबिटीज से जुड़ी किडनी समस्याओं का परामर्श देंगे।
मोलासरिया ईएनटी हॉस्पिटल का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि इटारसी के निवासियों को गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी जैसे विशेषज्ञ क्षेत्रों में तत्काल और उच्च गुणवत्ता वाला परामर्श उनके अपने शहर में ही उपलब्ध हो सके।









