- बुधवार रात्रि आकाश मे मंगल और गुरू का दिखेगा मिलन
- मंगल और बृहस्पति का मिलन देखिये कल देर रात आकाश में
- स्वतंत्रता दिवस की सुबह सबेरे आकाश में दिखेगा दोनों का मिलन
- कंजक्शन के दौरान समाते से नजर आयेंगे मार्स और जुपिटर
इटारसी। बुधवार 14 अगस्त को मध्यरात्रि के बाद आकाश में लाल ग्रह (Red Planet) कहे जाने वाला मंगल (Mars) और सौरमंडल (Solar System) का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (Jupiter) जोड़ी बनाते से नजर आयेंगे। भारत ( India) के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के सुबह सबेरे होने वाली इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने बताया कि खगोलविज्ञान (Astronomy) में इसे कंजक्शन ऑफ मार्स एंड जुपिटर (Conjunction of Mars and Jupiter) कहा जाता है इसके अलावा इस घटना को तकनीकी रूप से एपल्स (Apples) कहते हैं ।
सारिका ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि के बाद लगभग 1 बजे ये दोनों ग्रह पूर्वी आकाश में जोड़ी बनाते ही उदित होंगे, इसके बाद इस जोड़ी को खाली आंखों से अथवा टेलिस्काप (Telescope) से देखा जा सकता है। धीरे-धीरे ये आगे बढ़ते हुये स्वतंत्रता दिवस की सुबह सबेरे सूर्यादय (Sunrise) की लालिमा आने तक दिखाई देंगे। इसमे बृहस्पति की चमक माईनस 2.2 और मंगल की चमक 0.8 मैग्नीटयूड होगी। इस जोड़ी के पीछे वृषभ तारामंडल होगा।
सारिका ने बताया कि जोड़ी बनाते इन ग्रहों में मंगल पृथ्वी से लगभग 22 करोड़ किमी से अधिक दूर होगा तो बृहस्पति 80 करोड़ किमी से अधिक दूर होगा। दूरी में इतना अंतर होते हुये भी पृथ्वी से देखने पर इनका कोण इस प्रकार होगा कि वे जोड़ी के रूप मे एक दूसरे मे समाते दिखेंगे।
सारिका ने बताया कि पूर्णिमा के चंद्रमा की आकाश में चौड़ाई लगभग 0.5 डिग्री दिखती है, आज जोड़ी बनाते इन ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.3 डिग्री रह जायेगी जो कि चंद्रमा की चौड़ाई से भी कम होगी। चूकिये मत इस घटना को देखने से क्योंकि अगली बार बृहस्पति और मंगल के इतने करीब होने की घटना 1 दिसंबर 2033 को होगी।