- पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजकिशोर पटेल के अभिनय वाली फिल्म शीघ्र ही देश भर में होगी रिलीज
इटारसी। नर्मदांचल इटारसी के राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, नाट्य कलाकार, और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजकिशोर पटेल के सशक्त और मार्मिक अभिनय से सजी हॉरर/कॉमेडी फिल्म के विशेष शो हाल ही में सफलतापूर्वक आयोजित किए। इन शोज को इंदौर के सपना संगीत टाकीज, सतना के ए-4 सिनेमाघर, और छतरपुर के जेपी सिनेमाघर में दर्शकों ने देखा।
फिल्म की कहानी और मुख्य किरदार
ओम शिवाय फिल्म्स कंपनी की इस मूवी के निर्माता हरिनारायण चौरसिया, निर्देशक मनीष वर्मा हैं। दर्शकों ने फिल्म की कहानी, निर्देशक मनीष वर्मा के फिल्मांकन, और मुख्य पात्रों के अभिनय की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
ब्रजकिशोर पटेल का किरदार
इटारसी के ब्रजकिशोर पटेल ने फिल्म में नायक गोपाल (अभिषेक शर्मा) के पिता और नायिका आराधना सचान के ससुर, धनीराम (धनिया) की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धनीराम एक गरीब मजदूर वृद्ध है, जो गांव के दबंगों के अत्याचार और शोषण का शिकार है। कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है, जब धनीराम का निडर और बहादुर जवान बेटा गोपाल अचानक शहर से अपनी पत्नी के साथ गांव वापस लौटता है।
गोपाल फिर दबंग सरपंच के गुंडों से अकेला मुकाबला करना शुरू कर देता है। जल्द होगी देशव्यापी रिलीज श्री पटेल ने निर्देशक मनीष वर्मा के माध्यम से जानकारी दी है कि इटारसी के गोल्ड मार्क और द पार्क सिनेमाघर सहित पूरे देश में इसी सप्ताह फिल्म प्रदर्शन की तारीख शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी।









