इटारसी। रेलवे ने अगली सूचना तक स्पेशल गाडिय़ों (Special Train) को शून्य आधारित समय सारणी (Time Table) के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से जबलपुर स्टेशन से 23:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 दिसंबर से इंदौर स्टेशन से 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर से रात 23:30 बजे प्रस्थान कर रात 1:43 बजे इटारसी पहुंचेगी, तथा इंदौर से शाम 19:30 बजे प्रस्थान कर रात 1:40 बजे इटारसी आएगी। इस ट्रेन में 1 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल
01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से सप्ताह में 5 दिन प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को जबलपुर स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17:55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुंचेगी। 01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से सोमनाथ स्टेशन से 09:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर से दोपहर 2 बजे चलकर शाम 6:05 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसी तरह से सोमनाथ से सुबह 9:55 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 9 बजे इटारसी आएगी।
यह रहेंगे स्टॉपेज
यह ट्रेन मदन महल, श्रीधाम, करकबेल, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, साहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सिहोर, पारबती, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, काली सिंध, बेरछा, मक्सी, उज्जैन जंक्शन, नागदा, खचरोड, रतलाम, मेहनगर, दाहोद, गोधरा जंक्शन, देरोल, छायापुरी, आनंद जंक्शन, नाडियाड जंक्शन, महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद जंक्शन, विरमगाम जंक्शन्र, सुरेन्द्र नगर, थान जंक्शन, वांकानेर, राजकोट, भक्ति नगर, गोंदल, विरपुर, जेतलसर जं., जूनागढ़ जं., केशोद, मलिया हतिना एवं वेरावल रुकेगी। इसमें 1 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।