इटारसी। समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से धनबाद-एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 10-10 ट्रिप रेल प्रशासन द्वारा चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी के द्वितीय, तृतीत एवं इकोनॉमी कोच रहेंगे। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साऊथ, मदनमहल, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 03327 धनबाद-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद स्टेशन से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर, सिंगरौली शाम 17:15 बजे, बरगवां 18:23 बजे, ब्यौहारी रात 20:45 बजे, कटनी साऊथ रात्रि 22:45 बजे, अगले दिन मदनमहल मध्यरात्रि 00:20 बजे, पिपरिया 02:25 बजे, इटारसी 03:40 बजे पहुंचकर और रविवार शाम 17:30 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03328 एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को एलटीटी स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 09:00 बजे, पिपरिया 10:15 बजे, मदनमहल दोपहर 12:30 बजे, कटनी साऊथ 14:05 बजे, ब्यौहारी 16:20 बजे, बरगवां 18:55 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन मंगलवार सुबह 08:40 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कतरासगढ़, चंद्रपुरा जंक्शन, बोकारो थर्मल, राची रोड, पतरातू, खलारी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्यौहारी, कटनी साऊथ, मदनमहल, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़ एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।