इटारसी। रेलवे (Railway) ने त्यौहारों (Festivals) में अपने घर लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनें (Train) चलाने का निर्णय लिया है। पूजा स्पेशल (Pooja Special Train) नाम से चलने वाली ट्रेनें छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर, मैसूर-वाराणसी-मैसूर, वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा एवं हुबली-वाराणसी-हुबली, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, के मध्य चलेंगी, जो कि भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी।
05101 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रति मंगलवार को छपरा स्टेशन से 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:25 बजे भोपाल पहुंचकर 16.35 बजे प्रस्थान कर, 18.10 बजे इटारसी पहुंचेगी और 18:15 बजे इटारसी से चलकर, तीसरे दिन गुरुवार को 06:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। 05102 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 15:30 बजे चलकर अगले दिन 05:05 बजे इटारसी, 07:10 बजे भोपाल, तीसरे दिन रविवार को 04:40 बजे छपरा पहुंचेगी। यह गाड़ी सिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी भोपाल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 17 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे।
04183 झांसी-पुणे साप्ताहिक 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति बुधवार को झांसी स्टेशन से 12:50 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे बीना,16.30 बजे विदिशा, 17.35 बजे भोपाल, 19.25 बजे इटारसी, 20.35 बजे हरदा और अगले दिन 09.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
04184 पुणे-झांसी 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार पुणे से 15:15 बजे चलकर अगले दिन 01.55 बजे हरदा, 02.50 बजे इटारसी, 04.40 बजे भोपाल, 05.30 बजे विदिशा, 07.05 बजे बीना, 09.35 बजे झांसी पहुंचेगी। 05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार गोरखपुर से 17.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.05 बीना, 09.20 बजे भोपाल, 09.42 बजे हबीबगंज, 11.40 बजे इटारसी, तीसरे दिन 03.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
वापसी में- 05030 पुणे-गोरखोर साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार पुणे से 11.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.05 बजे इटारसी, 03.58 बजे हबीबगंज, 04.25 बजे भोपाल, 06.40 बजे बीना 20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 06229 मैसूर-वाराणसी द्वि साप्ताहिक स्पेशल 20 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को मैसूर स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 06230 वाराणसी-मैसूर द्वि साप्ताहिक पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति गुरुवार एवं शनिवार को वाराणसी स्टेशन प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दोनो दिशाओं में इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
02741 वास्कोडिगामा-पटना साप्ताहिक 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति बुधवार को वास्कोडिगामा से तथा गाड़ी संख्या 02742 पटना-वास्कोडिगामा साप्ताहिक 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार को पटना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह भी इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। 07323 हुबली-वाराणसी साप्ताहिक 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार हुबली से तथा 07324 वाराणसी-हुबली साप्ताहिक 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रति रविवार वाराणसी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इटारसी रुकेगी। 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार जबलपुर से 14.30 बजे चलकर, 20.15 बजे भोपाल और 20:20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 20.43 बजे संत हिरदाराम नगर, अगले दिन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 00.15 बजे चलकर, 15 बजे संत हिरदाराम नगर, 15.25 बजे भोपाल और 21.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद उज्जैन, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर भी रुकेगी।