नागपंचमी पर आज हो रही है नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भगवान शिव (Lord Shiva) के गले का हार नागदेवता (Nagdevata) की आज पूजा-अर्चना हो रही है। नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुजन मंदिरों में पहुंचकर नागदेवता की पूजा कर रहे हैं, तो घरों में भी कागज पर नाग बनाकर पूजा-अर्चना की गई है।

सावन माह के पवित्र महीने में नाग पंचमी तिथि को भगवान भोलेनाथ के गले में विराजित होने वाले नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है। नगर के विभिन्न स्थानों पर सपेरे नाग देवता को लेकर घरों घर पहुंचते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वन विभाग की टीम सपेरों पर कार्रवाई कर रही है तो ये लुके-छिपे ही दिखाई देते हैं। ज्यादातर श्रद्धाल नाग देवता के दर्शन मंदिरों में ही करके विशेष पूजा अर्चना करते हैं।

चौरसिया समाज मनाएगा नाग पंचमी

नाग पंचमी पर्व आज हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर घरों में नाग देवता की पूजा की गई हैं। कुछ परिवारों ने दाल बाटी बनाकर नाग देवता को भोग लगाए, तो अनेक परिवारों में पूड़ी, चने, घुगरी, भजिया, गुलगुले, खीर बनाकर नागदेव को भोग लगाया। चौरसिया समाज (Chaurasia Samaj) द्वारा सामूहिक रूप से नाग पंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Temple) पर स्थित नाग देवता के मंदिर में सामूहिक अभिषेक होगा, तत्पश्चात सत्यनारायण भगवान की कथा और आरती होगी प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।

समारोह 11 अगस्त रविवार को

चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सरला भवन सूरज गंज में 11 अगस्त को होगा। यहां सुबह से बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए, युवतियों, युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समाज की प्रतिभाओं एवं बुजुर्गों का सम्मान भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सहभोज के साथ समापन होगा। आदर्श चौरसिया समाज के अध्यक्ष अरुण चौरसिया, सचिव राजकुमार चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, चेतन चौरसिया, महिला मंडल की अध्यक्ष गीतांजलि चौरसिया ने सामाजिक सदस्यों से दोनों ही कार्यक्रमों में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!