इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने मां सरस्वती एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने अपने उद्बोधन में बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी और सच्चे देश भक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनकी जयंती को हम पराक्रम दिवस के रूप में मानते हैं, जिसका अर्थ होता है, साहस और निडर। सुभाष चंद्र जी बोस बहुत ही साहसी और निडर थे। जिन्होंने की ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगाÓ जैसे नारों के माध्यम से देश के नागरिकों और युवाओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन भी किया। नेताजी का जीवन संघर्ष, साहस और देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है। आज के युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेना चाहिए और और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस को उनके संघर्ष के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होकर भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किया था और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी हमें भी अपने देश के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए। सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुशीला बरबड़े ने बताया कि उनके साहस और नेतृत्व के कारण हर भारतीय उन्हें श्रद्धा से याद करता है नेताजी का ‘जय हिंदÓ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. असुंता कुजूर, डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ.एकता मालोनिया, योगेश गौर, डॉ दुर्गेश लसगरिया, डॉ मनीष चौरे, डॉ. बस्सा सतनारायण, डॉ दिनेश प्रजापति,डॉ राजेश हरियाले उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये रहे परिणाम
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती पांडे, द्वितीय स्थान मयंक चौरे, तृतीय स्थान नमामि दुबे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. मनीष चौरे एवं आभार योगेश गौर ने व्यक्त किया। दूसरी प्रतियोगिता महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत ‘समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का में प्रथम स्थान हुमेरा एवं आरती पांडे द्वितीय स्थान शिवानी शर्मा, तृतीय स्थान सुहानी उपाध्याय ने प्राप्त किया।