इटारसी। मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित 34वीं अंतर क्षेत्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जोन के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई खिताब अपने नाम किए। रीवा के खेल परिसर में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में नर्मदापुरम ने वॉलीबॉल और कैरम में स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहराया।
- वॉलीबॉल : रोमांचक फाइनल में रीवा को दी मात वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम और मेजबान रीवा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतत: नर्मदापुरम ने शानदार तालमेल दिखाते हुए रीवा को हराकर विजेता का खिताब जीता।
- मैन ऑफ द फाइनल : क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान
- बेस्ट शूटर व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : दीपक चौरे
- विजेता टीम के सदस्य : बसु बारिबे, सुमित, आरआर ककोडिय़ा और यादव।
- कैरम और शतरंज : व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिव्यांग वर्ग में नर्मदापुरम के खिलाडिय़ों ने अपनी एकाग्रता का परिचय दिया।
- कैरम : राजेश सिंह बेस ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि बीके पाठक उपविजेता रहे।
- शतरंज : बीके पाठक ने अपनी चालों से विरोधियों को पछाड़ा और उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
शूटिंग बॉल : इंदौर से हुआ कड़ा मुकाबला
शूटिंग बॉल के फाइनल में इंदौर और नर्मदापुरम के बीच कांटे की टक्कर रही। नर्मदापुरम ने बेहतरीन संघर्ष किया और उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया।
- बेस्ट शूटर : कैलाश सिंह राजपूत।
- टीम के सदस्य : प्रभु दयाल कुर्मी, मनोज बाघमार, नर्मदा प्रसाद उईके, संतोष सिंह राजपूत, सुरेश गौर और दुबे।
अगली मेजबानी नर्मदापुरम को
प्रतियोगिता के समापन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशेष उपलब्धि यह रही कि आगामी 35वीं अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी नर्मदापुरम को सौंपी गई है, जिसके लिए क्लब का प्रांतीय ध्वज नर्मदापुरम की टीम को प्रदान किया गया।
अधिकारियों और सहयोगियों ने दी बधाई
नर्मदापुरम जोन की इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्य अभियंता, मुख्य ट्रस्टी संरक्षक आरआर ट्रस्टी, अधीक्षण यंत्री कुमकुम पटेल छिंदवाड़ा, विपिन बामनकर बैतूल, और कार्यपालन यंत्री अंकित सराफ सहित विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अध्यक्षों ने खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।








