मतदाताओं से खिलाडिय़ों, समाजसेवियों ने रैली निकालकर किया वोट देने का निवेदन

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशों के परिपालन में स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में आज जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट गेट से प्रारंभ हुई। रैली में एक हजार से अधिक लोगों ने उत्साह से भाग लेकर जनसामान्य में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के नेतृत्व में निकाली गई।

रैली में समाजसेवी संस्था, लायंस क्लब, स्वसहायता समूह, आंगनबाड़ी, खेलसंघ, गृह विज्ञान महाविद्यालय, नर्मदा महाविद्यालय, सेमेरिटन स्कूल, सरवाईट स्कूल, शांति निकेतन स्कूल, स्प्रींगडेल्स स्कूल, शासकीय कन्या उमावि के विद्यार्थियों सहित शिक्षका-शिक्षिकाओं ने बढ ़चढ़कर हिस्सा लेकर जनसामान्य को मतदान में अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए जागरूक किया। रैली में विद्यार्थियों ने बैंड बजाकर रैली को आमजन के बीच आकर्षण का केन्द्र बनाने में महती भूमिका निभाई। रैली में खेल संघों ने मतदाता जागरूकता के लिए हॉकी, हैंडबॉल, व्हालीबॉल, कराते, फुटबॉल, बैडमिंटन जैसे अन्य खेलों की झांकी प्रस्तुत कर जनसामान्य का ध्यान आकर्षित किया।

मतदाता जागरूकता रैली में जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, लायंस क्लब के दिलीप सिंह डांगी, जिला प्रशासन से शेलेष उइके, जिला शिक्षा विभाग से वंदना रघुवंशी, बख्तावर खान, कमल पटेल, स्नेहा, चेतन आंकरे, आस्कर ऐरिन मोजिस, पवन कुमार, चंदा मिश्रा, दारासिंह, जयसिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही। रैली के रूट का संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने कुशलता पूर्वक किया। रैली का समापन एसपी ऑफिस के सामने कमला नेहरू पार्क में संपन्न हुआ। रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं व रैली में शामिल अन्य आमजनों को 26 अप्रैल को मतदान में शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। रैली के सफलता पूर्ण आयोजन में जिला चिकित्सालय, नगर पालिका एवं यातायात विभाग का भी सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!