वृंदावन गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा कल से

Post by: Poonam Soni

Musical from Shri Shiv Mahapuran Katha 22

इटारसी। वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) न्यास कालोनी में सोमवार, दोपहर 1:30 बजे से मातृशक्ति सेवा संस्थान (Matrashakti Seva Sansthan) के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। नारायण सेवा संस्थान (Narayana Seva Sansthan) के सहायतार्थ होने वाले इस आयोजन में व्यासपीठ पर देवी हेमलता शास्त्री मधुर भजनों के मध्य श्रीमद् भागवत कथा के विविध प्रसंगों की व्याख्या करेंगी। रविवार को दोपहर आयोजन समिति ने पत्रकार वार्ता में बताया है कि श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने के पूर्व श्री द्वारिकाधीश मंदिर से भागवत जी को वाहन के जरिए न्यास कालोनी स्थित साईं मंदिर लाया जाएगा और यहीं से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा न्यास मार्ग से होकर आयोजन स्थल वृंदावन गार्डन पहुंचेगी। प्रतिदिन दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक कथा चलेगी। समापन 7 फरवरी को होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!