शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

SSC GD Constable Admit Card 2024 : एसएससी जीडी कांस्‍टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड २०२४ (SSC GD Constable Admit Card 2024)

SSC GD Constable Admit Card 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जनरल डयूटी कांस्‍टेबल (GD Constable) पद की पूर्ति के लिए 26146 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके आवेदन दिनांक 24/11/2023 से 28/12/2023 तक ऑनलाइन भरें जा चुकें है।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज दिनांक 09/02/2024 को जारी कर दिया है। यह परीक्षा दिनांक 20/02/2024 से 07/03/2024 को आयोजित की जाएगी उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक के माध्‍यम से अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि24/11/2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि28/12/2023 तक
परीक्षा शुल्‍क भुगतान करने की अंतिम तिथि28/12/2023 तक
परीक्षा तिथि20/02/2024 से 07/03/2024 तक
SSC GD Constable Admit Card 2024

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा25 वर्ष
SSC GD Constable Admit Card 2024
  • आयु सीमा की गणना दिनांक 01/08/2023 से की जाएगी।
  • आयु में छूट राज्‍य सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए100 रूपये
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00 रूपये
  • आवेदक, आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्‍यम से कर सकते है।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों को 25,100 रूपये से 59,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।  

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पद के नामपद की संख्‍या
जीडी कांस्‍टेबल26146 पद
कुल पद26146 पद
SSC GD Constable Admit Card 2024

शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)

जीडी कांस्‍टेबल (GD Constable)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्‍ट
  • मेडिकल टेस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

SSC GD Constable syllabus

SSC GD Constable भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में इस साल कुछ अहम बदलाव किए हैं।

कम हुए प्रश्न : SSC GD Constable भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में पहले अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन इस भर्ती मे इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या कम हो गई है। अब अभ्यर्थियों से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।

1 प्रश्न होगा 2 अंक का : SSC GD Constable की पिछली भर्तियों की CBT में अभ्यर्थियों से पूछे जाने वाला प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता था। लेकिन अब इस परीक्षा में 1 प्रश्‍न दो अंको का होगा। मतलब 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 160 अंकों के होगे।

भागविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
भाग – 1रीजनिंग2040
भाग- 2जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन2040
भाग -3प्रारंभिक गणित2040
भाग – 4अंग्रेजी/हिंदी2040
कुल8016060 मिनट (1 घंटा)

समय बदलाव : SSC GD Constable भर्ती की CBT में अभ्यर्थियों को पहले प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय  दिया जाता था। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल इसमें भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को अब CBT में सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सिर्फ 60 मिनट का समय मिलेगा।

नेगेटिव मार्किंग : SSC GD Constable भर्ती की CBT में नेगेटिव मार्किंग पिछली भर्ती से ही लागू की गई है। जिसके नियम के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों के 0.25 अंक काटे जाते थे, लेकिन अब इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों के 0.50 अंक कटेंगे जाऐगे।

आवेदन कैसे करें (SSC GD Constable Online Form : How To Apply)

  • SSC GD Constable Bharti 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जनरल डयूटी कांस्‍टेबल (GD Constable) भर्ती 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से मुख्‍य बेवसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, यहां आप अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या नाम और जन्‍मतिथि दर्ज करके संबमिट कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

SSC GD Constable Admit Card 2024

Important Links

Admit Card Direct LinkClick here
SSC GD Constable syllabus PDFCLick here
SSC GD Constable Exam DateClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!