मरीजों के लिए निःशुल्क स्वस्थ आहार सेवा योजना शुरू
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने मंगलवार को भोपाल के कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क स्वस्थ आहार सेवा योजना शुरू की।इस योजना के शुरू हो जाने से अब कोरोना मरीज के परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीज जिस अस्पताल में भर्ती है, वहीं समय पर उसे पौष्टिक आहार निःशुल्क मिल जायेगा। मंत्री सारंग ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट (Pilot project) के तौर पर यह योजना भोपाल के 110 अस्पताल में शुरू की गई है। इसकी सफलता पर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस योजना को शुरू किया जायेगा। योजना के शुभारंभ के अवसर पर भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।
मंत्री सारंग ने बताया कि जिला आपदा प्रबंध समिति और कोरोना कर्फ्यू की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आयी थी कि कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के कारण अस्पतालों में मरीजों को भोजन पहुँचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कोरोना मरीज के लिए भोजन लेकर उसके परिजन अस्पताल आते हैं, तो उनके संक्रमित होने की संभावना लगातार बनी रहती है। इसलिए अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था सरकार ने स्वयंसेवी संगठनों और जन-सहयोग से शुरू की है। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि अब कोरोना मरीज के परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और उनके संक्रमित होने का डर भी नहीं रहेगा। साथ ही मरीज को भी अस्पताल में समय पर पौष्टिक आहार मिल जायेगा। वैसे भी इस दौरान मरीज के जल्दी स्वस्थ होने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। नि:शुल्क स्वस्थ आहार सेवा योजना के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जल्दी शुरू किया जा रहा। इस नंबर पर मरीज के परिजन जिस अस्पताल में मरीज भर्ती है, वहाँ भोजन पहुँचाने के लिए बता सकेंगे।