नर्मदापुरम। शिक्षक कल्याण संगठन जिला नर्मदा पुरम के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार से भेंट कर शिक्षकों और आम खाताधारकों को बैंक सेवाओं में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। शाखा प्रबंधक ने संगठन को सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने प्रबंधक को बताया कि शहर में विगत कई दिनों से स्टेट बैंक के कई एटीएम बंद हैं और बैंक में लगी दोनों सेल्फ पासबुक प्रिंटिंग मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक के दो काउंटरों के लिपिकों के सहयोगात्मक व्यवहार न होने की शिकायत भी की गई।
प्रबंधक सुजीत कुमार का आश्वासन
- एटीएम : बंद होने का मुख्य कारण यह है कि एसबीआई समूह प्रबंधन का एटीएम केंद्रों में राशि आपूर्ति करने वाली कंपनी से करार लंबित है, जिसके चलते नकदी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शीघ्र ही करार होने के बाद एटीएम केंद्र खुल जाएंगे।
- पासबुक प्रिंटिंग मशीनें : शाखा की दोनों सेल्फ पासबुक प्रिंटिंग मशीनों के बार-बार खराब होने के संदर्भ में प्रबंधक ने कहा कि मशीनों को सुधरवाने के बाद भी समस्या आ रही है, इसलिए इन्हें बदलवा दिया जाएगा।
- नया पासबुक काउंटर : बैंक प्रबंधक ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अगले माह से बैंक के अंदर एक अलग से काउंटर खुलवाया जाएगा, जहां केवल खाताधारकों की पासबुकों में प्रविष्टि (एंट्री) का ही कार्य किया जाएगा।
- लिपिकों के व्यवहार की जांच : संगठन द्वारा बताए गए दो काउंटरों के लिपिकों के संबंध में जानकारी की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाताधारकों से अपील की कि यदि उन्हें किसी काउंटर से परेशानी है, तो वे उन्हें सूचित करें।
संगठन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा करने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के लिए बैंक प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, संतोष भारद्वाज, राजकुमार दुबे, सुरेश कुमार चिमानिया, सुरेंद्र सिंह तोमर, अशोक मालवी, ओमप्रकाश पटेल, सी के शर्मा, अखिलेश दुबे, आनंद दीवान, एस आर पटेल, घनश्याम शर्मा, शकुंतला आचार्य, और ज्योति शर्मा सहित कई सदस्य शामिल रहे।








