इटारसी। ग्राम रामपुर (Village Rampur)में शुक्रवार 5 मई से होने वाली 44 वीं राज्य सब जूनियर (State Sub-Junior ) बालक बालिका चैम्पियनशिप (Championship) का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।
नर्मदापुरम जिला व्हालीबाल एसोसिएशन ( Narmadapuram District Volleyball Association) के तत्वावधान में 5 मई से 7 मई के बीच ग्राम रामपुर व निमसाडिय़ा में होने वाली व्हालीबाल चैम्पियनशिप को जिले में हो रही बरसात के चलते स्थगित कर दिया गया है। जिला सचिव आशुतोष तिवारी ने बताया कि अब यह चैम्पियनशिप 17, 18, 19 मई 2023 में संपन्न करायी जायेगी।