इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) निवासी दो लोगों के खिलाफ एक किसान के खलिहान में बने कमरे के दरवाजे का कब्जा उखाडक़र मूंग की बोरी चोरी करने का मामला इटारसी थाने (Itarsi Police Station) में दर्ज हुआ है।
फरियादी मुन्नालाल ( Munnalal) पिता शिवनारायण (Shivnarayan) 64 वर्ष, निवासी काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी ने शिकायत में प्रमोद धुर्वे (Pramod Dhurve ) और आशु चौधरी (Ashu Chaudhary), दोनों निवासी पुरानी इटारसी का नाम लिखाया है। फरियादी ने बताया कि 3 बोरी मूंग चोरी हुई है, जिसकी कीमत 12750 रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।