शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ट्रैक्टर शो रूम से चोरी भूसा मशीन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने बाबई रोड नर्मदापुरम (Narmadapuram) से चोरी हुई भूसा मशीन बरामद कर ली है और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने अपनी विवेचना के दौरान माखन नगर (Makhan Nagar), सोहागपुर (Sohagpur), शोभापुर (Shobhapur) एवं रास्ते के सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) चेक किये थे। उक्त चोरी गई भूसा मशीन को एक नीले रंग के ट्रैक्टर से चोरी कर ले जाना पाया गया।

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर चौकी शोभापुर के ग्राम माछा में मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोनू उर्फ जितेन्द्र (Jitendra) पिता छुटटू गिरी गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी ग्राम माछा के घर के पीछे से चोरी गई भूसा मशीन एवं घटना में प्रयुक्त एक टैक्टर नीले रंग का सोनालिका कंपनी का बरामद किया। थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान (Praveen Chauhan) के नेतृत्व में थाना देहात पुलिस टीम ने भूसा मशीन चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। थाना देहात नर्मदापुरम में 12 मार्च 24 को फरियादी राजनारायण गुप्ता (Rajnarayan Gupta) पिता स्व. पन्नालाल गुप्ता (Pannalal Gupta) की भूसा मशीन चोरी की रिपोर्ट पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

मामले में आरोपी मोनू उर्फ जितेन्द्र पिता छुटटू गिरी गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी ग्राम माछा थाना सोहागपुर और योगेश पिता स्व रमेशपुरी गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी वैदिक विहार कालोनी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक भूसा मशीन जिसकी कीमत करीब तीन लाख रूपये और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए सहित कुल आठ लाख रुपए का माल जब्त किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत, गणेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, नवीन दुबे, जयपाल, संजय यादव, आरक्षक सेवक, शुभम एवं चौकी शोभापुर के प्रधान आरक्षक प्रकाश चौहान, आरक्षक अंकित साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!