ऐसी रहेगी कल विसर्जन के लिए व्यवस्था

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कल रविवार को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का पर्व है और दस दिन के बाद गणपति बप्पा अपने धाम को वापस लौट जाएंगे। गणेश विसर्जन करने के लिए मेहरागांव नदी पर पिछले वर्ष की तरह ही कृत्रिम कुंड बनाया है, जिसमें कल दोपहर में नर्मदा जल डाला जाएगा।
नगर पालिका (Nagarpalika) ने मेहरागांव नदी के पुल के निकट एक कृत्रिम कुंड बनाया है, जिसका साइज 25 गुणा 25 मीटर और गहरायी करीब पांच फुट है। इसमें चार फुट तक पानी भरा गया है। विसर्जन स्थल के आसपास सफाई की गई और अब प्रकाश व्यवस्था के लिए कल लाइट लगायी जाएंगी।
नगर पालिका विजर्सन (Municipality Visarson) के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने यहां टेंट लगाकर नियंत्रण कक्ष बनाएगी जिसमें माइक की व्यवस्था रहेगी और विसर्जन करने आने वालों को उद्घोष के माध्यम से सतर्कता का संदेश दिया जाएगा।

पुल के नीचे भी होता विसर्जन
नगर पालिका (Nagarpalika) हर वर्ष मेहरागांव के पास स्थित सड़क पुल के पास कृत्रिम कुंड तैयार करती है जबकि अधिकांश लोग कुंड में विसर्जन नहीं करके बहते पानी में विसर्जन को प्राथमिकता देते हैं और ऐसे लोग रेलवे पुल के नीचे पानी में जाकर मूर्ति का विसर्जन करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!