इटारसी। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अनेक जिलों में चार डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बढ़ चुका है, तथा आगामी दो दिनों में इसके 3-4 डिग्री और बढऩे के आसार जताये जा रहे हैं।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम को देखें तो प्रदेश के जबलपुर एवं रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है, जबकि शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा है। रीवा और छतरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा तथा दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा।
शहडोल संभाग के जिलों में विशेष रूप से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रीवा और सागर संभागों के जिलों में भी तापमान काफी बढ़ा है। शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ जबकि इंदौर, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तापमान रहा।
मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर एवं दतिया में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 23 एवं 24 जनवरी को न्यूनतम तापमानों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं।